साथ लाए गए दोनों दोस्त के शव तो बिलख पड़े परिवार के लोग
Pratapgarh-kunda News - दो दोस्तों मनोज सरोज और सोनू खान की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी। मनोज की मौत पानी में डूबने से हुई। हादसे के बाद चालक भाग गया, जिसे...
दो दोस्तों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार शाम एक ही वाहन से घर लाए गए। शवों को देखकर पूरे गांव में चीखपुकार मच गई। पट्टी कोतवाली के बरहूपुर निवासी निवासी तीन दोस्त 32 वर्षीय मनोज सरोज, 33 वर्षीय सोनू खान और 35 वर्षीय उमेश रविवार क्रिकेट मैच देखकर घर लौटते समय गांव की ही नहर पुलिया पर बोलेरो ने टक्कर मारी थी। इसमें मनोज और सोनू खान की मौत हो जबकि उमेश घायल हो गया। उमेश को चोटें कम होने के चलते देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मनोज सप्ताह भर पहले दिल्ली से घर आया था। जबकि सोनू बरहूपुर के ग्रामीण बैंक में काम करता था। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव एक ही एंबुलेंस से घर पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मनोज के शव का धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि सोनू खान को गांव के कब्रिस्तान में दफन किया गया।
बोलेरो छोड़कर भाग निकला था चालक
सड़क हादसे के बाद करीब पांच किलोमीटर जाने के बाद बेला रामपुर में बोलेरा छोड़कर चालक भाग निकला था। पुलिस ने देररात ग्रामीणों की सूचना पर उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।
पानी में ही डूबने से हुई थी मनोज की मौत
बोलेरो से टक्कर के बाद सोनू खान और उमेश सड़क पर घायल मिले थे। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी लाया जा रहा था तब उमेश अपने साथी मनोज की खोजबीन करने लगा। इसके बाद उसकी तलाश की जाने लगी तो वह घटना स्थल पर नहर के पानी में मिला। उसे तुरंत सीएचसी लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाल आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से मनोज की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।