नहाते समय सई नदी में डूबने से किशोर की मौत
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा में एक 15 वर्षीय लड़के विवेक की सई नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वह अपनी पड़ोसी युवती के परिवार के साथ शादी में शामिल होने गया था। गहरे पानी में जाने के कारण डूबने के बाद उसे बाहर...
गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोस की युवती के मायके गए किशोर की सई नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा नगर पंचायत के मतऊ का पूरा की रहने वाली एक युवती की शादी इलाके के रघुनाथपुर में हुई है। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवती के घरवालों के साथ जगदीश वर्मा का 15 वर्षीय बेटा विवेक भी चला गया। वह दोपहर में कुछ बच्चों के साथ करीब से गुजरी सई नदी में नहाने चला गया। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
साथ मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने उसे बाहर निकाला। तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव देखते ही चित्कार करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।