Tragic Accident Young Man Falls into Canal and Drowns While Calling Wife ससुराल आया युवक नाले में डूबा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Young Man Falls into Canal and Drowns While Calling Wife

ससुराल आया युवक नाले में डूबा

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक युवक, राहुल पटेल, अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था। रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वह गंगा से जुड़े चौड़े नाले में गिर गया। काफी देर बाद उसकी लाश मिली, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 17 Sep 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल आया युवक नाले में डूबा

कुंडा, संवाददाता। पत्नी को बुलाने ससुराल आया युवक फिसलकर गंगा से जुडे चौड़े नाले में गिर गया। काफी देर बाद लोगों की नजर पड़ी तो जब तक उसे बाहर निकालते उसकी सांस थम चुकी थी। युवक के मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के मड़ौका पहाड़ गांव निवासी हरिश्चन्द पटेल के बेटे राहुल पटेल की ससुराल हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में है। राहुल पटेल अपनी पत्नी रिंकी पटेल को बुलाने ससुराल बलीपुर गांव आया था। बुधवार को वह घर से गांव के बाहर गया था।

पैर फिसलने से वह गंगा को जोड़ने वाले गहरे चौड़े पानी भरे नाले में गिर गया, लेकिन वह निकल नहीं सका। काफी देर बाद लोगों को पता चला तो उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ नंदलाल सिंह ने कहा कि दिन में करीब एक बजे के बाद पता चला कि युवक का पैर फिसलने से गंगा को जोड़ने वाले चौड़े नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।