ट्रांसफार्मर से टकराकर बर्निंग स्कॉर्पियो 100 मीटर दौड़ी, एक की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज की ओर जा रही स्कॉर्पियो शुक्रवार रात देल्हूपुर के चांदपुर कनेस्ता गांव के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में आग लग गई। घटना...

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार आधीरात हुआ हादसा प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज की ओर से आ रही स्कॉर्पियो शुक्रवार आधीरात देल्हूपुर के चांदपुर कनेस्ता गांव के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इसके स्कॉर्पियो में आग लग गई। इससे स्कॉर्पियो में आग लग गई, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण वह जलते हुए 100 मीटर दूर तक चली गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग मौके से चले गए। एक अन्य के परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले आए। मानधाता के सरायमुरार सिंह भरतपुर निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार पटेल देल्हूपुर कोट का पुरवा संसारपुर के 32 वर्षीय विशाल पटेल, 25 वर्षीय आशीष पटेल और संदीप पटेल शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे प्रयागराज की ओर से स्कॉर्पियों से घर लौट रहे थे। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देल्हूपुर के चांदपुर कनेस्ता गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर इनती तेज थी कि ट्रांसफार्मर, पोल उखड़ गया और स्कॉर्पियो में आग लग गई। टक्कर के बाद भी स्कॉर्पियो जलते हुए 100 मीटर से दूर पर जाकर रुक गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसओ धनंजय राय ने स्कॉर्पियो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकलवाया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायल आशीष और संदीप पटेल मौके से चले गए, जबकि विशाल को उसके पिता मेडिकल कॉलेज ले गए। विनोद पटेल को भी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसओ धनंजय राय ने बताया कि आग से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन गंभीर चोटें आने के कारण विनोद की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।