प्रतिबंध के बावजूद दिन में अनलोडिंग कर रहे ट्रक चालक
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद व्यापारी दिनभर ट्रकों से सामान अनलोड कर रहे हैं। इससे जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया था, लेकिन व्यापारी इसे...
शहर से गुजरे प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद दोपहर तक सामान अनलोड कर रहे हैं। इसके कारण जाम की समस्या कम नहीं हो रही है। अभी तीन दिन पहले नो इंट्री के समय चिलबिला में सामान अनलोड कर रहे ट्रक से जाम लग गया। इस पर पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया तो व्यापारी ऐतजराज करने लगे। पुलिस चौकी पर बातचीत के बाद तय हुआ कि सुबह 10 से रात 10 बजे तक ट्रकों से हाईवे किनारे सामान की अनलोडिंग नहीं कराई जाएगी। व्यापारियों ने इस पर सहमति जताई लेकिन दिनभर ट्रक से सामान अनलोडिंग जारी है। रविवार को शहर के सदर बाजार में हाईवे किनारे दोपहर में ट्रक से सामान अनलोड किया जा रहा था। इससे आवागमन बाधित होता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।