टाइनी शाखा संचालक ने निकाल लिए रुपये, नहीं कर रहा वापस
पट्टी इलाके के एक टाइनी शाखा संचालक ने महिला के बैंक खाते से 3.17 लाख रुपये निकाल लिए। पंचायत में वादा करने के बाद भी वह रुपये नहीं लौटा रहा...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 01 Aug 2022 03:50 PM
पट्टी इलाके के एक टाइनी शाखा संचालक ने महिला के बैंक खाते से 3.17 लाख रुपये निकाल लिए। पंचायत में वादा करने के बाद भी वह रुपये नहीं लौटा रहा है। पीड़िता ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
जौनपुर के सुजानगंज लोहिन्दा की रेशमा बानो का पट्टी एसबीआई में खाता है। एक टाइनी शाखा संचालक ने धोखे से उसके खाते से 3.17 लाख रुपये निकाल लिए। पूछने पर वह गलती मानते हुए रुपये वापस करने की बात कहने लगा। पंचायत में लिखकर दिया कि वह 20 मई तक रुपये लौटा देगा, लेकिन नहीं लौटाए। उसने एसपी से रुपये दिलाने की मांग की।