कपड़ा लेने के बहाने व्यापारी को ठगा, साथी फंसा
Pratapgarh-kunda News - एक युवक को लेकर कपड़े की दुकान पर पहुंचे ठग ने व्यापारी से 20 हजार रुपये झांसे में ले लिए। ठग ने कहा कि उसके पास छोटे नोट हैं और बड़े नोट चाहिए। व्यापारी ने रुपये दिए, फिर ठग फरार हो गया। पुलिस ने...

बाइक से एक युवक को लेकर कपड़े की दुकान पर पहुंचे ठग ने झांसा देकर व्यापारी से 20 हजार रुपये ले लिए। युवक को दुकान पर बिठाकर वह फरार हो गया। युवक के पकड़े जाने पर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गधियावां निवासी उमानाथ पांडेय सदहा बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और उनकी दुकान से 21 साड़ियां, 21 रुमाल व 21 गमछे इत्यादि पैक कराया। कहा कि उसके पास 100-100 रुपये के नोट हैं जबकि विदाई देने के लिए 500-500 के नोट चाहिए। झांसे में आकर उमानाथ व उनके भतीजे निशाकांत ने 20 हजार रुपये के 500-500 के नोट उसे दे दिए। रुपये हाथ में आते ही उसने कहा फल मिठाई लेकर आ रहा हूं, तब तक बिल तैयार रखिए। उसके साथ आया दूसरा युवक दुकान पर बैठा रहा। दुकान पर बैठे उसके साथी ने अपना नाम शेर बहादुर यादव निवासी परमी पट्टी, पड़री मुश्तरका बताया। वह पट्टी में एक दुकान पर रेता गिट्टी उतारने का काम करता है। उसके भाई ने उमानाथ के खाते में 20 हजार रुपये भेजे तब व्यापारियों ने शेर बहादुर को छोड़ा। किन्तु शेर बहादुर का भाई गुरुवार को आया और अपने भाई को बहुत ही सीधा व निर्दोष बताते हुए बाइक सवार अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।