रात में घर से निकल कर भागे चोर, सुबह पकड़े गए
Pratapgarh-kunda News - महेशगंज थाना क्षेत्र के झींगुर गांव में गुड्डी देवी के घर में तीन चोर घुसे थे, लेकिन गुड्डी के बेटे अनिल कुमार ने उन्हें पहचान लिया। अनिल ने पहले ही एक चोर को पकड़ा था, जो गांव में मोबाइल चुरा रहा था।...

महेशगंज थाना क्षेत्र के बोधी का पुरवा झींगुर गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी मोतीलाल के घर तीन चोर घुस गए। आरोप है कि वह घर में रखी बाइक चुराने के प्रयास में थे, तभी आहट मिलने पर उनकी नींद खुली तो वे भाग निकले। लेकिन भागने के दौरान गुड्डी के बेटे अनिल कुमार ने चोरों को पहचान लिया। बताते हैं कि सुबह वही युवक गांव के पड़ोस में मोबाइल चोरी कर रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को अनिल ने पहचान लिया। कहा, यही शख्स उसके घर में घुसा था। यूपी-112 पुलिस को फोन कर सूचना दी तो पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गई। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताए। पकड़े गए युवक के पास से तीन मोबाइल बरामद होने की बात कही जा रही है। पुलिस फरार आरोपितों की भी तलाश कर रही है। एसओ मुकेश कुमार सिंह का कहना है पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।