Thieves Steal Four Goats in Nawabganj Police Arrest Two Suspects चोरी की चार बकरियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThieves Steal Four Goats in Nawabganj Police Arrest Two Suspects

चोरी की चार बकरियों के साथ दो युवक गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयामऊ अंधरीपुर गांव में दर्शन पटेल की चार बकरियाँ चोरों ने चोरी कर लीं। बकरियों की चीख सुनकर परिवार जाग गया, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 12 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की चार बकरियों के साथ दो युवक गिरफ्तार

लवाना, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयामऊ अंधरीपुर गांव निवासी दर्शन पटेल की चार बकरियों को सोमवार रात चोर खोल ले गए थे। बकरियों के चीखने पर परिजन जागे लेकिन तब तक चोर बकरी लेकर भाग निकले। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, पुलिस ने बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बकरी चोरों की तलाश में लगी। दरोगा बीरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ तलाश में निकले तो दो युवकों को अंधरीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक डबलू उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्राम मुरेठी नवाबगंज, बादल निवासी उमरा थाना सलोन रायबरेली हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर खेत में बांधी गई चोरी की गई चारों बकरियां बरामद की। गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने को भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।