दिनदहाड़े चोरी करते युवक गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक सफाईकर्मी के घर में घुसे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी रुस्तम ने घर से मोबाइल चुराने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज...

कुंडा, संवाददाता। सफाईकर्मी के घर घुसे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा गया है। नगर पंचायत कुंडा के शांतीनगर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं। संतोष राजस्व गांव चकादिल अली में कार्यरत है। आठ सितंबर को करीब ढाई बजे वह अपनी ड्यूटी पर था, बच्चे विद्यालय गए थे। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच पुराना कुंडा निवासी रुस्तम गेट के सहारे घर की छत के रास्ते घर में घुस गया।
घर में रखा मोबाइल उठा लिया। कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो वह छत से कूद गया। भीड़ ने दौड़ाकर मोबाइल के साथ उसे पकड़ लिया। आरोप है कि 10 मार्च की रात को उसके घर में चोरी हुई थी, जिसमें 15 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान चोर समेट ले गए थे। पीड़ित संतोष की तहरीर पुलिस ने रुस्तम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




