Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThief Arrested in Pratapgarh for Stealing Cash and Goods from Local Grocery Store
चोरी का आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सिटी कस्बे में एक किराने की दुकान से 6,000 रुपये चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में मुन्ना उर्फ आमिर की पहचान हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 3,000 रुपये और एक बंडल केबल बरामद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 7 Sep 2025 04:41 PM
प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बे में सड़क बाजार मोहल्ला स्थित किराने की दुकान के गल्ले से चार सितंबर को छह हजार रुपये चोरी हो गए थे। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि मोहल्ले के ही निवासी मुन्ना उर्फ आमिर ने चोरी की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के ही शिवविहार कॉलोनी फुलवारी टेउंगा में 19 जुलाई को एक घर से ताला तोड़कर चोरी हुई थी। सिटी चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने इलाके के महकनी बाईपास के करीब से मो. आमिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के तीन हजार रुपये, एक बंडल केबल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




