ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडासोते घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार घरों में चोरी

सोते घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार घरों में चोरी

चोरों ने रात में चार अलग-अगल घरों के भीतर सो रहे लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह लोगों की नींद टूटी तो उनका सिर चकरा रहा था। घर के भीतर देखा तो मोबाइल फोन व अन्य...

सोते घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार घरों में चोरी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Jul 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरों ने रात में चार अलग-अगल घरों के भीतर सो रहे लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह लोगों की नींद टूटी तो उनका सिर चकरा रहा था। घर के भीतर देखा तो मोबाइल फोन व अन्य सामान अस्त व्यस्त थे। लोगों ने सीएचसी में इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी से ही इनकार कर रही है। अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर में शुक्रवार रात चोर चार घर में घुसे। सूर्यमणि मिश्र के घर चोर घर के पीछे स्थित बाउंड्रीवाल का गेट तोड़कर दाखिल हुए। घर में रखा मोबाइल फोन, सोने का हार व झुमका तथा 15 हजार रुपये लेकर भाग निकले। इसके बाद गांव की ही हीरावती के घर दीवार फांदकर घुस गए। वहां से मोबाइल फोन व एक हजार रुपये लेकर भागे। चोर लालजी वर्मा के घर से मोबाइल फोन व दो हजार रुपये ले गए। इसके बाद रंजीत कुमार मिश्र के घर पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे। अटैची, सोने की जंजीर, झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी उठा ले गए। अटैची व उसमें रखे कपड़ों को चोरों ने घर के बाहर फेंक दिया था। नशीला पदार्थ सुंघाने की वजह से सूर्यमणि मिश्र, हीरावती, लालजी वर्मा व रंजीत कुमार के घर के लोग देर तक सोते रहे। सुबह उठे तो सभी का सिर चकरा रहा था और शरीर में कंपकपी हो रही थी। आसपास के लोग सूचना मिलने पर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। ग्रामीणों ने सभी को सीएचसी सण्डवा चंद्रिका पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक तथा बहरिया के दो युवकों के साथ चार अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की तहरीर दी। ग्रामीणों का कहना है कि तीन नामजद व चार अज्ञात युवक शाम से लेकर रात 12 बजे तक गांव में बाइक लेकर टहल रहे थे। उन्होंने ही नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ शुभनारायण ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें