ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाकोहरा शुरू होने के पहले ही बंद कर दी गई ट्रेन

कोहरा शुरू होने के पहले ही बंद कर दी गई ट्रेन

प्रयागराज से चलकर कुंडा, ऊंचाहार और कानपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली ऊंचाहार-दिल्ली एक्सप्रेस को रेल विभाग ने 28 फरवरी तक निरस्त कर दी...

कोहरा शुरू होने के पहले ही बंद कर दी गई ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 04 Dec 2022 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज से चलकर कुंडा, ऊंचाहार और कानपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली ऊंचाहार-दिल्ली एक्सप्रेस को रेल विभाग ने 28 फरवरी तक निरस्त कर दी है। इसी तरह प्रयागराज से कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ के रास्ते बरेली जाने वाली मुगलसराय-बरेली पैसेंजर का भी संचालन 28 फरवरी तक बंद कर दिया है। इससे दिल्ली और बरेली की ओर जाने वाले रेल यात्रियों की समस्या बढ़ गई। सर्वाधिक दिक्कत ऊंचाहार-दिल्ली एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। क्योंकि दिल्ली जाने वाली ऊंचाहार-दिल्ली एक्सप्रेस प्रयागराज ऊंचाहार कानपुर सेक्सन पर चलने वाली इकलौती ट्रेन है। दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को अब प्रयागराज होकर जाना होगा। अथवा लखनऊ या कानपुर जंक्शन से दूसरी ट्रेन पकड़ना होगा। ट्रेनों के बंद होने से रेल यात्रियों को करीब तीन महीने तक दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। स्टेशन मास्टर कौशल किशोर वर्मा ने बताया कि रेल अधिकारियों के निर्देश पर ऊंचाहार-दिल्ली और बरेली पैसेंजर को 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें