ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडानेत्रहीनों की सेवा में ही जीवन की सार्थकता: राजाभैया

नेत्रहीनों की सेवा में ही जीवन की सार्थकता: राजाभैया

आंखों के बगैर गरीबों के जीवन में अंधेरा हो जाता है, उनकी दुनियां वीरान हो जाती है। असहायों, गरीबों, नेत्रहीनों की सेवा से ही जीवन की असली सार्थकता...

नेत्रहीनों की सेवा में ही जीवन की सार्थकता: राजाभैया
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 03 Dec 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंडा। आंखों के बगैर गरीबों के जीवन में अंधेरा हो जाता है, उनकी दुनियां वीरान हो जाती है। असहायों, गरीबों, नेत्रहीनों की सेवा से ही जीवन की असली सार्थकता है। यह बातें राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन, योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित चौथे और अंतिम नेत्र शिविर का समापन करते हुए बजंरग डिग्री कालेज कुंडा में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया ने कही।

उन्होंने कहा कि आंखों की दोबारा रोशनी मिलने से लोगों को जिंदगी जीने का सहारा मिल जाता है। उन्होंने रोगियों को चश्मा, दवाएं, कम्बल देकर विदा किया। नेत्र रोगियों ने राजा भैया और उनके कार्यकर्ताओं को आशीष दिया। इस बार हथिगवां के शिविर में 195, बाघराय में 138, बाबागंज में 152 और कुसुवापुर में 186 समेत कुल 671 नेत्र रोगियों की आंखों का आपरेशन कर लेंस लगाया गया। इस मौके पर बाबागंज विधायक विनोद सरोज, डॉ. केएन ओझा, ब्लाक प्रमुखपति संतोष सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बीएन सिंह, पूर्व चेयरमैन शिवकुमार तिवारी. डा. बीएल यादव, देवेन्द्र सिंह, ध्यानी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति कुलदीप, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह, विनोद पटेल, विनोद निराला, डब्बू सिंह, अनुभव यादव, डा. सतपालवर्मा, सुरेश यादव, राम नाथ यादव, कालाकांकर ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें