ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबगैर दहेज के मंदिर में एक-दूजे के हुए वर-कन्या

बगैर दहेज के मंदिर में एक-दूजे के हुए वर-कन्या

गरीबी और कोरोना कर्फ्यू शादी में आड़े आया तो समाजसेवी की पहल पर बिना दहेज एवं बाराती के शादी करा दी गई। मंदिर में एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर शादी की...

बगैर दहेज के मंदिर में एक-दूजे के हुए वर-कन्या
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 11 May 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गरीबी और कोरोना कर्फ्यू शादी में आड़े आया तो समाजसेवी की पहल पर बिना दहेज एवं बाराती के शादी करा दी गई। मंदिर में एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर शादी की रस्में पूरी की गईं।

बाघराय बाजार निवासी बेसूराय यादव की बेटी पूजा की शादी भोपाल के नील रतन के बेटे संदीप यादव के साथ तय थी। लेकिन गरीबी व कोरोना कर्फ्यू दोनों शादी में आड़े आ रहे थे। यह बात समाजसेवी विमल कुमार यादव को पता चली तो उन्होंने वर-कन्या दोनों के परिजनों से बात की। मंगलवार को चामुंडा देवी मंदिर पर बगैर दहेज और बिना बैंड-बाजा व बाराती के दोनों परिवार पहुंच गए। पुजारी श्यामजी के मंत्रोच्चारण के बीच वर कन्या ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर शादी की रस्में पूरी की। पुजारी ने वर-कन्या को आशीर्वाद देकर दाम्पत्य जीवन की सफलता की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश यादव, डॉ. विमल कुमार, दुर्गा देवी, बबलू, कामता, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें