टैक्स बार के पदाधिकारियों ने ली शपथ
टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शहर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने...
प्रतापगढ़। टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शहर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
बाबागंज स्थित होटल में पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि प्रांतीय संघ प्रतापगढ़ एसोसिएशन के साथ सदैव खड़ा रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्त हाईकोर्ट प्रयागराज केएन कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा जताई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष चन्द्रकुमार पांडेय, उपाध्यक्ष आदित्य खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, ऑडिटर संतोष सिंह सोमवंशी व उपसचिव दीपक मौर्य शामिल रहे।समारोह में एके कपूर, ओम प्रकाश खंडेलवाल, मनोज कुमार, वाहिद हुसैन, नीरज तिवारी, संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शरद सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव व अखिलेश मिश्र मौजूद रहे।
