ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाहनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ, शोभायात्रा

हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ, शोभायात्रा

हनुमान जयंती पर कुंडा इलाके में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवनिर्मित मंदिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। दूसरे मंदिरों में पूजन...

हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ, शोभायात्रा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 27 Apr 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

हनुमान जयंती पर कुंडा इलाके में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवनिर्मित मंदिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। दूसरे मंदिरों में पूजन अर्चन कर प्रसाद का वितरण किया गया।

कुंडा कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अंजनेय धाम पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। सुंदरकांड के पाठ के साथ प्रसाद वितरण हुआ। हीरागंज चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। बिहार के रोर में नए हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ है। हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र, रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रों के बीच हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई। विधिविधान से पूजन-हवन के साथ प्रसाद वितरण हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें