ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाअचानक बंद हो गई इंटरसिटी, निराश लौटे यात्री

अचानक बंद हो गई इंटरसिटी, निराश लौटे यात्री

जिले से कानपुर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात अचानक बंद हो गई। मंगलवार सुबह इससे कानपुर जाने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे तो उन्हें...

अचानक बंद हो गई इंटरसिटी, निराश लौटे यात्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 27 Apr 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले से कानपुर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात अचानक बंद हो गई। मंगलवार सुबह इससे कानपुर जाने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे तो उन्हें निराश लौटना पड़ा।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण बंद की गई कानपुर इंटरसिटी का संचालन अभी करीब डेढ़ माह पहले दोबारा शुरू किया गया था। सोमवार सुबह यह प्रतापगढ़ से कानपुर के लिए रवाना हुई लेकिन रात 10:30 बजे वहां से लौटकर नहीं आई। देर रात रेलवे अधिकारियों ने इंटरसिटी बंद किए जाने की सूचना भेजी। मंगलवार सुबह इससे कानपुर जाने के लिए लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन सोमवार रात कानपुर से आई ही नहीं। पूछताछ काउंटर पर इसे बंद किए जाने की जानकारी मिलने पर लोग निराश लौट गए। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि सोमवार देर रात रेलवे अधिकारियों ने कानपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस अगले आदेश तक बंद होने की जानकारी भेजी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें