ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाभूमि विवाद में गए दरोगा और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

भूमि विवाद में गए दरोगा और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...

भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
1/ 3भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
2/ 3भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
3/ 3भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 12 Aug 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

भुपियामऊ में दीवान को गोली मारने और कुंडा में तीन सिपाहियों को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को मानधाता में पुलिस पर हमला हो गया। जमीन के विवाद में गए दरोगा व होमगार्ड पर विपक्षी से रिश्वत लेकर काम बंद कराने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हमला कर दिया। दरोगा व होमगार्ड ने मुस्लिम बस्ती के एक घर में घुसकर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मानधाता के पीपरपुर ढेमा गांव निवासी मथुरा पटेल व राजेन्द्र के बीच जमीन का विवाद है। उसी जमीन पर निर्माण को लेकर हुए विवाद में 3 अगस्त को पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों का शांति भंग में चालान किया था। आरोप है कि रविवार को मथुरा पटेल के पक्ष के लोग निर्माण कराने लगे तो राजेन्द्र के पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मानधाता थाने से एसआई कमल रस्तोगी व होमगार्ड जीतलाल बाइक से मौके पर पहुंचे। निर्माण बंद कराया तो मथुरा के पक्ष की महिलाएं दरोगा पर राजेन्द्र के पक्ष से रिश्वत लेकर काम बंद कराने का आरोप लगाने लगीं। इसी पर बात बिगड़ती गई और महिलाओं ने लाठी से दरोगा व होमगार्ड को पीटना शुरू कर दिया। अपनी बाइक छोड़कर दोनों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने पर सूचना दी। इसके बाद थाने से पहुंची फोर्स ने चार आरोपित महिलाओं को पकड़ लिया और अन्य लोग घर छोड़कर भाग निकले। दरोगा कमल रस्तोगी की बाइक को पुलिसवाले अपने साथ ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें