स्काउट एवं गाइड में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
Pratapgarh-kunda News - तुलसी इंटर कॉलेज बाबूगंज में स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राघवेन्द्र पांडेय ने कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने साहसिक गतिविधियों जैसे टेंट पिंचिंग, बगैर बर्तन...

तुलसी इंटर कॉलेज बाबूगंज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण के समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने हैरतअंगेज कारनामों से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव डॉ. राघवेन्द्र पांडेय ने किया। स्काउट एवं गाइड में छात्र-छात्राओं ने टेंट पिंचिग, बगैर बर्तन के भोजन बनाने, मीनार बनाना, प्राथमिक उपचार का डेमो आदि साहसिक प्रस्तुति कर आश्चर्यचकित कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक श्यामलाल वैश्य, प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम ओझा ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेश सिंह राणा, राकेश कुमार गुप्ता, कमलेश सिंह, भारत लाल, सोमेन्द्र नाथ गुप्ता, संजीव कुमार स्काउट मास्टर संजीव कुमार, प्रशिक्षक शैला सरोज, धर्मराज विश्वकर्मा, निखिल चौरसिया, शैलेश कुमार, प्रिया मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।