Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsStray Cattle Crisis Administration Fails to Send Them to Cow Shelters

प्रशासन के दावे फेल, सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशी

Pratapgarh-kunda News - छुट्टा मवेशियों को गोशालाओं में भेजने के प्रशासन के दावे विफल हो रहे हैं। मवेशी सड़क पर घूम रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं और किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं। तहसील प्रशासन लापरवाह है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 28 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

छुट्टा मवेशियों को गोशाला भेजे जाने के प्रशासन के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं। छुट्टा मवेशी गोशालाओं में नहीं सड़क पर घूम रहे हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसके साथ ही खेतों में भी मवेशियों का झुंड किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं। इसको लेकर तहसील स्तर पर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। लालगंज तहसील इलाके में छुट्टा मवेशियों को गोशाला भेजे जाने को लेकर प्रशासन ने छह महीने पहले सख्ती दिखाई तो काफी हद तक सड़क व गांवों में घूम रहे छुट्टा मवेशियों को गोशाला भेजने की कयावद शुरुआत हुई थी। लेकिन प्रशासन की नरमी दिखाई तो जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह हो गए। छुट्टा मवेशियों के लिए गोशालाएं भले ही कई जगह बन गई। लेकिन गोशालाओं में छुट्टा मवेशियों को ले जाने को लेकर लापरवाही बरती गई। सड़क पर खेतों में रहे छुट्टा मवेशियों का झुंड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों से सड़क पर आने जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बने हैं। इसके साथ ही खेतों में घूमकर किसानों की गाढी कमाई से तैयार फसल नष्ट कर रहे हैं। किसान रात दिन भले ही रखवाली कर रहे हैं। इसके बाद भी फसल का नुकसान सहना पड़ रहा है। यह समस्या न केवल लालगंज में बल्कि सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ व लक्ष्मणपुर ब्लॉक में भी बनी है। इसके लेकर तहसील प्रशासन गंभीर नहीं है।

जहां से भी छुट्टा मवेशियों को लेकर किसानों की शिकायत आ रही है। संबन्धित ब्लॉक के बीडीओ को पत्र भेजकर मवेशियों को गोशाल भेजवाने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं समस्या है तो जानकारी मिलने पर उसे भी संज्ञान लिया जाएगा।

- नैनसी सिंह, एसडीएम, लालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें