Notification Icon

आसपुर देवसरा के छह घरों में चोरी

आसपुर देवसरा इलाके के अलग-अलग गांव में सोमवार रात चोरों ने छह घरों को निशाना बनाया। नकदी व आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 4 Dec 2018 05:26 PM
share Share

आसपुर देवसरा इलाके के अलग-अलग गांव में सोमवार रात चोरों ने छह घरों को निशाना बनाया। नकदी व आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर दिया।

शिवकुटी निवासी अंकित पांडेय के घर रात करीब पौने बारह बजे चोर अंदर घुस आए। खटपट की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। पास स्थित रामप्रसाद पांडेय के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक दिखे। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है। इसके बाद आसपुर निवासी रामराज यादव के घर के मेन गेट की कुंडी काटकर घुसे चोर दो बक्सा उठा ले गए। दस हजार नकदी भी पार कर दी। हरिप्रसाद यादव मकान के पीछे से छत पर चढ़कर घुसे चोर कमरे की कुंडी काटकर दो बक्सा उठा ले गए। वहां से दस हजार रूपये, लैपटॉप व हजारों के आभूषण चोरी हुए। बिझला निवासी रामकेवल के घर में घुसे चोर एक बक्सा उठा ले गए। वहां चोरों ने तीन हजार रूपये व हजारों के आभूषण पार कर दिए। उसी गांव के रामअचल के दरवाजे की कुंडी काटकर घर में घुसे चोर एक बक्सा उठा ले गए। बक्से में रखे तीन हजार रूपये, अंगूठी, पायल व मोबाइल फोन था। बेहटा के लालबहादुर पांडेय के मकान के पीछे से छत पर चढ़कर घर में घुसे चोर दो बक्सा व अटैची उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूर खेत में अटैची व बक्सा टूटा मिला। ग्यारह हजार रूपये, चेक बुक, पासबुक व हजारों के आभूषण गायब थे। आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें