आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली गांव में दो पक्षों के बीच चल रही पंचायत के दौरान विवाद हो गया। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में 14 लोग घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अमरगढ़ सीएचसी भेजा। तनाव देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई।
बरचौली गांव के राम सुंदर यादव व दूसरे पक्ष के राम चंद्र यादव के बीच बाग बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह दोनों पक्ष के लोगों ने बाग बंटवारे के लिए पंचायत रखी थी। बंटवारे के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। गाली-गलौज करते हुए दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। खूनी संघर्ष में एक पक्ष के रामसुंदर यादव (70), कृपाशंकर यादव (40), अमरावती (50), केसरी (45), लक्ष्मी शंकर (50), श्रीपति (45), रामराज (60) एवं दूसरे पक्ष के राम चंद्र (55), राम मिलन (45), राम लखन (54), संदीप (30), ओम प्रकाश (34), प्रमोद कुमार (26), विनोद (28) घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अमरगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। पुलिस ने एक पक्ष के दो लोंगों को हिरासत में लिया हैं। वहीं, गांव में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है। एसओ अमरनाथ राय ने बताया कि बाग बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने पंचायत बुलाई थी। उसी समय मारपीट हो गई। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।