सोलर पैनल की बैटरी चुराते धराया
गंगा घाट पर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए लगे सोलर पैनल की बैटरी चुराते एक युवक को पकड़ लिया गया है। उसके दो साथी भाग निकले। पुलिस उसे थाने ले गई। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर...
गंगा घाट पर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए लगे सोलर पैनल की बैटरी चुराते एक युवक को पकड़ लिया गया है। उसके दो साथी भाग निकले। पुलिस उसे थाने ले गई। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट पर दो दर्जन से अधिक सोलर पैनल लाइट लगाई गई है। उसी सोलर पैनल की बैटरी शनिवार रात तीन लोग खोल रहे थे। किलाघाट के रहने वाले शशांक शेखर मिश्रा ने तीन युवकों की करतूत देखी तो शोर मचाया। आसपास के लोग दौड़े तो एक युवक को पकड़ लिया। अंधेरे का लाभ उठाकर उसके दो साथी भाग निकले। युवक की पिटाई के बाद यूपी 112 को खबर दी। युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। शशांक शेखर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। तीर्थ पुरोहित संघ के संरक्षक प्रेम नाथ दीक्षित का कहना है कि पहले भी गंगा घाट से बैटरी चोरी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।