ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाकोहंडौर में एसओ ने अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली

कोहंडौर में एसओ ने अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली

गंभीर बीमारी से पीड़ित पिता को खोने से अनाथ हुए बच्चों के बीच कोहंडौर एसओ मिठाई व पटाखे आदि अन्य उपहार लेकर पहुंची तो बच्चे चहक...

कोहंडौर में एसओ ने अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 12 Nov 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गंभीर बीमारी से पीड़ित पिता को खोने से अनाथ हुए बच्चों के बीच कोहंडौर एसओ मिठाई व पटाखे आदि अन्य उपहार लेकर पहुंची तो बच्चे चहक उठे। उधर जेठवारा में दरोगा ने मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को मिठाई व फल आदि दिए।
विकासखंड मंगरौरा की हथसारा ग्राम पंचायत निवासी कैंसर पीड़ित की मौत के बाद अनाथ हुए उसके पांच बच्चों की देखरेख गांव का चौकीदार सरजू प्रसाद करता है।

पांच वर्ष पहले इन बच्चों के पिता की कैंसर से मौत के कुछ दिन बाद ही मां भी कहीं चली गई। बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर कोहंडौर एसओ रेखा देवी रविवार दीपावली मनाने पुलिस टीम के साथ बच्चों के घर पहुंच गईं। पुलिस टीम के साथ कई तरह की मिठाई, पटाखे, मोमबत्ती, व बच्चों के लिए कपड़े, पूजन सामग्री आदि देख बच्चे खुशी से उछल पड़े। एसओ रेखा देवी, एस आई जयप्रकाश सिंह, सौरभ सिंह, रामगोपाल, अल्का सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने बच्चों को उपहार भेंट करते हुए आशीर्वाद दिया। उधर जेठवारा थाने के उपनिरीक्षक राजीव वर्मा, कांस्टेबल धर्मेंद्र बिंद, अरविंद, महिला पीआरडी ने सराय नाहर राय गांव की मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई, फल,मोमबत्ती,पटाखे आदि वितरित किए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें