Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSnake Bites Lead to Tragic Deaths of Two Children in Raniganj and Antu
 बालक और बालिका की सर्पदंश से मौत

बालक और बालिका की सर्पदंश से मौत

संक्षेप: Pratapgarh-kunda News - रानीगंज और अंतू में रात के समय सांप के डसने से एक बालक और एक बालिका की मौत हो गई। बालक को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बालिका को भी इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों के शवों का अंतिम...

Sat, 16 Aug 2025 05:20 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडा
share Share
Follow Us on

रानीगंज/अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। रात को बेड पर सोते समय सांप के डसने से रानीगंज इलाके में एक बालक और अंतू इलाके में एक बालिका की मौत हो गई। बालक को डसने के बाद सांप करीब बनी बिल में घुस गया। पानी भरने के बाद वह बाहर निकला। बालिका के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। रानीगंज के सुल्तानपुर निवासी हरिशंकर यादव का 10 साल का बेटा कार्तिकेय गांव के ही विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। शुक्रवार आधीरात उसके हाथ में जलन होने लगी तो परिजन जगे और ठंडा तेल लगाने लगे। कुछ ही देर में हालत बिगड़ी तो उसे ट्रामा सेंटर ले गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहां डॉक्टर ने जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बाद में घर पहुंचे तो करीब ही टिनेशड में बिल देख उसमें सांप के बैठने की आशंका जताने लगे। करीब के ही रोहखुर्द गांव से सपेरा बुलाया गया। बिल में पानी भरा तो सांप बाहर निकल आया। हालांकि, सपेरे ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, अंतू के भवानीपुर रघईपुर निवासी मो. शमीम की सात वर्षीय बेटी आरजू उर्फ आलिजा मदरसे में दूसरी क्लास में पड़ती थी। शुक्रवार रात वह कमरे में बेड पर सो रही थी। सोते समय उसे सांप ने डस लिया। सुबह करीब पांच बजे वह बेहोश होने लगी तो परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंद्रिका ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले आए। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी।