ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाचेतावनी : अतिक्रमण न हटा तो 21 को नहीं निकलेगी शिव बारात

चेतावनी : अतिक्रमण न हटा तो 21 को नहीं निकलेगी शिव बारात

रामलीला समिति के गोदाम के सामने से अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटावाया गया तो इस बार 21 सितंबर को शहर में शिव बारात नहीं निकाली जाएगी। अतिक्रमण न हटाए जाने से रामलीला की तैयारियों में भी बाधा आ रही है। यह...

चेतावनी : अतिक्रमण न हटा तो 21 को नहीं निकलेगी शिव बारात
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 12 Sep 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रामलीला समिति के गोदाम के सामने से अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटावाया गया तो इस बार 21 सितंबर को शहर में शिव बारात नहीं निकाली जाएगी। अतिक्रमण न हटाए जाने से रामलीला की तैयारियों में भी बाधा आ रही है। यह बातें मंगलवार को शहर के बाबागंज स्थित होटल में रामलीला समिति के महामंत्री सुनील सिंह ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि गोपाल मंदिर परिसर में रामलीला समिति का गोदाम है। इसमें राम रथ सहित रामलीला से जुड़े अन्य साजोसज्जा के सामान रखे गए हैं। हर वर्ष रामलीला से पहले उनकी मरम्मत कराई जाती है। लेकिन इस बार गोदाम के गेट के सामने कुछ लोगों ने गिट्टी, मोरंग आदि गिरवा दिया है। इससे रथ निकलने में दिक्कत आ रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार वार्ता की गई, लेकिन अब तक उसे हटवाया नहीं गया। इससे रामलीला की तैयारियों में बाधा आ रही है। चेताया कि अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 21 सितंबर को शहर में शिव बारात नहीं निकाली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने रामलीला के मद्देनजर जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन से बिजली व सड़क दुरुस्त कराए जाने की मांग की। ताकि रामलीला के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सियाराम उमरवैश्य, प्रहलाद खंडेलवाल, विजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें