शहीद अनिल सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
खरवई गांव में रविवार को शहीद अनिल कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। देल्हूपुर थाना प्रभारी धनंजय राय ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अनिल सिंह का सदैव स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर कई विशिष्ट...
देल्हूपुर। खरवई गांव में स्थित शहीद पार्क में रविवार को शहीद अनिल कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम में देल्हूपुर थाना प्रभारी धनंजय राय ने पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनिल सिंह का सदैव स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर अवधेश सिंह,राम वर्ण सिंह, आलोक सिंह, गिरजेश सिंह, राधेश्याम यादव,जोखू तिवारी विजय कौशल, गांधी सिंह,राम लखन सिंह, विश्वनाथ प्रजापति, विजय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, आलोक आजाद, अरविंद चौहान, विक्रम सिंह, रियाजउद्दीन, राधेश्याम मिश्र, विपिन सिंह सिंह, अजीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।