ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडारिश्तेदार की धमकी पर बेटी को शादी से पहले भेजा ससुराल

रिश्तेदार की धमकी पर बेटी को शादी से पहले भेजा ससुराल

रिश्तेदार की धमकी से डरे एक परिवार ने बेटी को शादी के पहले ही ससुराल भेज दिया। इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई...

रिश्तेदार की धमकी पर बेटी को शादी से पहले भेजा ससुराल
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 20 Mar 2018 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

रिश्तेदार की धमकी से डरे एक परिवार ने बेटी को शादी के पहले ही ससुराल भेज दिया। इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है। धमकी देने वाला पीड़ित परिवार का खास रिश्तेदार बताया जा रहा है।

कुंडा थाना क्षेत्र के बल्दी का पुरवा बरई गांव के एक व्यक्ति की शादी तय है। शादी नवाबगंज के समसपुर में होनी है। 5 जुलाई को फलदान व 10 जुलाई को बारात आनी है। उनका एक खास रिश्तेदार शादी के खिलाफ है। वह लगातार फोन पर शादी नहीं होने व लड़की को उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। इससे सहमे परिजनों ने शादी के पहले ही बेटी को होने वाले दामाद के साथ ससुराल भेज दिया। बताया गया कि इसके बाद भी उसकी धमकी बंद नहीं हुई। सोमवार को वह लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने बेटी व दामाद का बयान लिया है। पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।कुंडा थाना प्रभारी अभय श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से फोन पर उठा ले जाने की धमकी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें