ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडास्टेयरिंग फेल होने से पलटा स्कूल वाहन

स्टेयरिंग फेल होने से पलटा स्कूल वाहन

बच्चों को पलटी जीप से निकालकर दूसरे वाहन से भेजा गया उनके घर

स्टेयरिंग फेल होने से पलटा स्कूल वाहन
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 21 Apr 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने निकली स्कूल की जीप स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई। जीप में फंसे बच्चों को गांववालों की मदद से निकालकर दूसरे वाहन से भेजा गया। हालांकि किसी बच्चे के चोटिल न होने से सबने राहत की सांस ली।

अंतू के ईशीपुर स्थित ब्रास इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को उनके घर से लाने व पहुंचाने के लिए जीप लगाई गई है। शुक्रवार दोपहर एक बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद कक्षा 1 से 10 तक के 18 छात्र-छात्राओं को बिठाकर जीप उनके घर पहुंचाने निकली थी। जीप गुरु का पुरवा में लगभग डेढ़ बजे पहुंची। गांव के मोड़ पर मुड़ते समय जीप का स्टेयरिंग राड निकल गया। इससे जीप मुड़ने की बजाय सीधे गड्ढे में जाकर पलट गई। सभी बच्चे जीप के भीतर एक-दूसरे के ऊपर गिरकर चीखने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांववाले दौड़े और आनन फानन सभी बच्चों को जीप से बाहर निकाला गया। संयोग अच्छा था कि गांव में जीप की स्पीड बहुत कम थी इसलिए बच्चे चोटहिल होने से बाल-बाल बच गए। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज पांडेय ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें