School Manager and Principal Arrested for Harassment Case Involving Student छात्रा से छेड़खानी का साक्ष्य मिटाने में स्कूल प्रबंधक-प्रिंसिपल गिरफ्तार, कोतवाल और एसआई निलंबित, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSchool Manager and Principal Arrested for Harassment Case Involving Student

छात्रा से छेड़खानी का साक्ष्य मिटाने में स्कूल प्रबंधक-प्रिंसिपल गिरफ्तार, कोतवाल और एसआई निलंबित

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर साक्ष्य मिटाने और छात्रा का वीडियो वायरल करने का आरोप है। पहले वैन चालक को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा से छेड़खानी का साक्ष्य मिटाने में स्कूल प्रबंधक-प्रिंसिपल गिरफ्तार, कोतवाल और एसआई निलंबित

कुंडा,संवाददाता। छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस मुख्य आरोपी वैन चालक को पहले ही जेल भेज चुकी है।स्कूल की छात्रा से छेड़खानी को लेकर कुंडा में हंगामे को लेकर कोतवाल सत्येंद्र सिंह और हलका एसआई रोहित सिंह को एसपी डॉ. अनिल कुमार ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही के चलते दोनों को निलंबित किया गया है। कुंडा नगर के क्रिसेन्ट मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा से एक मई को वैन चालक के छेड़खानी की थी।

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया था। शनिवार को स्कूल के बाहर हुए बवाल के दौरान प्रबंधक, प्रिंसिपल पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई थी। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को दोनों के खिलाफ तहरीर भी दी थी। पुलिस ने वैन चालक पर दर्ज मुकदमे में स्कूल प्रबंधक मो. असद, प्रिंसिपल जफर सिद्दाकी को आरोपी बना दिया। इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने पुलिस टीम के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर घटना का साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का भी आरोप है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि प्रबंधक, प्रिंसिपल पर घटना का साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का आरोप है। पहले से दर्ज मुकदमे में वांछित होने पर गिरफ्तारी की गई। छात्रा के परिजनों से मिले पूर्व सांसद कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने रविवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों से भी मुलाकात की। शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें छात्रा से छेड़खानी की घटना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घटना से बहुत दुखी थे। उन्होंने हर पहलू की जांच, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। रविवार को पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।