ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाओटीपी पूछकर रिटायर रेलकर्मी के खाते से सवा लाख उड़ाए

ओटीपी पूछकर रिटायर रेलकर्मी के खाते से सवा लाख उड़ाए

रिटायर रेलवे कर्मचारी के खाते से शातिरों ने सवा लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ा दी। पूर्वी सहोदरपुर निवासी रमेश चंद्र तिवारी रेलवे में लोको पायलट थे। उनका खाता पीएनबी की बाबागंज शाखा में है। उन्होंने 27...

ओटीपी पूछकर रिटायर रेलकर्मी के खाते से सवा लाख उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 11 Jul 2019 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

रिटायर रेलवे कर्मचारी के खाते से शातिरों ने सवा लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ा दी। पूर्वी सहोदरपुर निवासी रमेश चंद्र तिवारी रेलवे में लोको पायलट थे। उनका खाता पीएनबी की बाबागंज शाखा में है। उन्होंने 27 जून को बलीपुर स्थित एटीएम से सात हजार रुपये निकाले। रुपये नहीं निकले लेकिन खाते से रकम कट गई। इसकी शिकायत उन्होंने बैंक के टोल फ्री नम्बर पर की थी। इसके बाद आठ जुलाई की रात अज्ञात नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने को बैंककर्मी बताया और सात हजार रुपये निकलने की शिकायत का हवाला देते हुए उनके खाते की डिटेल व मोबाइल फोन पर आया ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद रमेशचंद्र के खाते से 33 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली और एक लाख रुपये सुभाष कुमार नरकर निवासी बरुईपुर कोलकाता के खाते में ट्रांसफर कर लिया। रुपये निकलने का मैसेज आने पर रमेशचंद्र ने उक्त नम्बर पर फोन किया तो वह बंद हो चुका था। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर को बताया तो मैनेजर ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें