Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobbery at Gunpoint in Sangramgarh Delivery Man Loses Over 9000 Rupees
छिनैती के मामले में अज्ञात पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के गोपालापुर झींगुर गांव में महेशगंज थाना क्षेत्र के कौशलेंद्र निर्मल से तीन अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर 7278 रुपये और अपनी बाइक की चाबी छीन ली। यह घटना 15 जनवरी को हुई जब वह पार्सल बांटने...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 6 Feb 2025 04:17 PM

कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के गोपालापुर झींगुर गांव निवासी कौशलेंद्र निर्मल ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर दी। एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जिसकी शाखा नरई चौराहे पर है। 15 जनवरी को वह पार्सल लेकर बांटने को निकला था। शाम करीब सवा पांच बजे जैसे ही वह संग्रामगड़ थाना क्षेत्र के रघुबर के आगे भरतगढ़ गांव के पास पहुंचा तीन अज्ञात लोग बाइक से आए। उसके सीने पर बंदूक सटाकर उसके पास रहे कंपनी के 7278 रुपये, दो हजार रुपये उसके खुद के और बाइक की चाबी छीनकर भाग निकले। पीड़ित कौशलेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।