ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापरैया नदी पुल पर एंबुलेंस से टकराई रोडवेज बस, चार घायल

परैया नदी पुल पर एंबुलेंस से टकराई रोडवेज बस, चार घायल

प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा...

प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा...
1/ 2प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा...
प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा...
2/ 2प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 22 Oct 2023 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी से बीमार को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही एंबुलेंस कंधई के रखहा बाजार में परैया नदी पुल पर सामने से आई रोडवेज बस से टकरा गई। एंबुलेंस सड़क पर ही घूमने से पुल की रेलिंग टूट गई और चालक, ईएमटी सहित चार लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बस व एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया।
सीएचसी बेलखरनाथ धाम से रेफर मरीज को लेकर एंबुलेंस चालक जितेंद्रपाल मेडिकल कॉलेज आ रहा था। अपरान्ह करीब ढाई बजे प्रतापगढ़ से सवारियां लेकर पट्टी की ओर जा रही रोडवेज से कंधई के रखहा बाजार स्थित पुल पर सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे की ओर से पुल की रेलिंग टूटी और दो चक्के बाहर निकल गए। बैठे मरीज को ऑटो से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चालक, ईएमटी व दो अन्य को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बस मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े