ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबांस काटने के विरोध पर रिटायर शिक्षक को मार डाला

बांस काटने के विरोध पर रिटायर शिक्षक को मार डाला

बांस काटने से मना करने पर हुए विवाद के दौरान रिटायर शिक्षक की मौत हो गई। परिजन लाठी से पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे...

बांस काटने के विरोध पर रिटायर शिक्षक को मार डाला
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 Jul 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बांस काटने से मना करने पर हुए विवाद के दौरान रिटायर शिक्षक की मौत हो गई। परिजन लाठी से पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शरीर पर कोई जाहिरा चोट न होने की बात करते हुए पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।

लालगंज कोतवाली के बेनीपुर मधुकरपुर गांव निवासी सुनीलदत्त पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र समेत 3 लोग उसकी कोठ से बांस काटने लगे। बांस काटने की आवाज सुनकर उसके पिता मुनीश्वरदत्त पांडेय (70) मना करने गए तो तीनों आरोपितों ने लाठी से पीट दिया। पता चलने पर उन्हें सीएचसी लालगंज ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतक के चेहरे पर नाक के पास हल्की चोट के निशान के अलावा और कोई चोट नहीं दिख रही थी। हार्ट अटैक होने पर गिरने से नाक के पास चोट लगने की चर्चा भी रही, लेकिन खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ। लालगंज एसओ रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि मृतक के शरीर पर ऊपर से कोई चोट नहीं दिख रही है। फिर भी शव पोस्टमर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मुनीश्वरदत्त पांडेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद से रिटायर हो चुके थे। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें