बढ़ते खतरे के बावजूद सुरक्षा को सचेत नहीं रेलवे अफसर
रेलवे के विभिन्न विभागों में दर्जनभर से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कर्मचारियों के परिजन भी संक्रमण की चपेट में...

रेलवे के विभिन्न विभागों में दर्जनभर से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कर्मचारियों के परिजन भी संक्रमण की चपेट में हैं। इसके बाद भी रेलवे के अफसर अपने कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित रहने के उपकरण नहीं उपलब्ध करा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के कर्मचारी हर टिकट लेने वाले से रुपये का लेनदेन कर रहे हैं। इससे उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। आरक्षण कार्यालय के दो कर्मचारी बीमार भी हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों को सेनेटाइजर और मास्क तक उपलब्ध नहीं कराए गए। अब तक लोको पायलट के साथ ही सिग्नल व अन्य विभागों के कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। विभाग स्टेशन और प्लेटफार्म पर सेनेटाइज करने का दावा कर रहा है, जबकि कर्मचारी ट्रेन पर ड्यूटी करने के दौरान ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब तक दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद भी रेलवे प्रशासन उनकी सुरक्षा का उपाय नहीं कर सका है। इससे उनमें संक्रमण को लेकर भय बढ़ता जा रहा है। इस बाबत प्रभारी स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि सफाई विभाग स्टेशन, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनें भी सेनेटाइज कर रहा है। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रुप से कोरोना से सुरक्षा के उपकरण नहीं उपलब्ध कराए जा सके हैं। हालांकि कर्मचारी व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हैं। फिर भी वह संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
