दो दिन बंद रहेगा खरवई गांव का रेलवे फाटक
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर खरवई गांव की क्रॉसिंग सी 57 पर मरम्मत के कारण दो दिनों तक दिन में फाटक बंद रहेगा। इससे एक दर्जन गांवों के लोगों को समस्या होगी। कामकाज चिलबिला सेक्शन इंजीनियर के...

देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर धीरगंज से विश्वनाथगंज स्टेशन के मध्य खरवई गांव की क्रॉसिंग पर कामकाज की वजह से दो दिनों तक दिन के समय फाटक बंद रहेगा। दिन के समय क्रॉसिंग बंद होने से एक दर्जन गांव के लोगों को समस्या होगी। प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर खरवई गांव की क्रॉसिंग संख्या सी 57 पर बुधवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मरम्मत होगी। क्रॉसिंग के आसपास ट्रैक की सफाई कर गिट्टी एकत्रित करने के बाद रबर प्लेट बदली जाएगी। चिलबिला सेक्शन इंजीनियर के नेतृत्व में कामकाज होगा। गुरुवार सुबह भी 9 से शाम 5 बजे तक फाटक बंद कर कामकाज को पूरा कराया जाएगा।
गेटमैन राजेश मौर्य ने बताया कि अभियंत्रण की टीम मरम्मत की जानकारी दी है। दो दिनों तक दिन के समय ही कामकाज होगा। हालांकि दिन के समय क्रॉसिंग बंद होने से देल्हूपुर, मानधाता बाजार की ओर से जाने के लिये चंघईपुर, लाखूपुर, हरखपुर, बुआपुर, सरायराजा सहित एक दर्जन गांव के लोगों का छितपालगढ़ बाजार के रास्ते गुजरना पड़ेगा। छितपालगढ़ बाजार की रोड पर दो दिनों तक दिन के समय वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




