महाकुम्भ जाएगी बेती में बन रही गाय के गोबर की कैंडल
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में साधु संतों के लिए गाय के गोबर से शुद्ध कैंडल तैयार की जा रही है। यह कैंडल यज्ञ और हवन के साथ-साथ संतों के भोजन बनाने में भी उपयोग की जाएगी। यह प्रक्रिया तीन वर्षों से चल...
प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में साधु संतों के आश्रम में हवन पूजन और यज्ञ के लिए गाय के गोबर की शुद्ध कैंडल तैयार की जा रही है। बेती में तैयार की जा रही गाय के गोबर की कैंडल (लकड़ी) माघ मेले के कई संतों के मठ, आश्रम में भेजी जाएगी। जिससे यज्ञ और हवन के साथ ही उनके भोजन बनाने में भी उपयोग की जाएगी। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में गाय के गोबर से शुद्ध कैंडल (लकड़ी) बनाने को मशीन लगाई गई है। पर्याप्त मात्रा में कैंडल तैयार होने के बाद उसे महाकुम्भ मेले में आए साधु, संतों के मठ और आश्रम में नि:शुल्क भेजी जाएगी। जिससे गाय के गोबर की तैयार कैंडल से न केवल साधु संतों को यज्ञ, हवन पूजन के उपयोग में लाई जाएगी, बल्कि उसी गाय के गोबर की तैयार लकड़ी से संतों के भोजन पकाने में भी काम लिया जाएगा।
तीन साल से बनाई जा रही कैंडल
बेती कोठी में मशीन लगाकर तैयार की जा रही गाय की गोबर की कैंडल (लकड़ी) पहली बार नहीं बन रही है। बल्कि करीब तीन वर्षों से इसे बनाया जा रहा है। राजा भैया बताते हैं कि उनके यहां भोजन एलपीजी गैस से नहीं बल्कि गोबर गैस से बनाया जाता है। गोबर गैस के प्लान्ट में प्रयोग किए जाने वाले गोबर को तीन तरह से उपयोग में लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।