Pure Cow Dung Candles for Yagya at Prayagraj Kumbh Mela महाकुम्भ जाएगी बेती में बन रही गाय के गोबर की कैंडल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPure Cow Dung Candles for Yagya at Prayagraj Kumbh Mela

महाकुम्भ जाएगी बेती में बन रही गाय के गोबर की कैंडल

Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में साधु संतों के लिए गाय के गोबर से शुद्ध कैंडल तैयार की जा रही है। यह कैंडल यज्ञ और हवन के साथ-साथ संतों के भोजन बनाने में भी उपयोग की जाएगी। यह प्रक्रिया तीन वर्षों से चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 27 Dec 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जाएगी बेती में बन रही गाय के गोबर की कैंडल

प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में साधु संतों के आश्रम में हवन पूजन और यज्ञ के लिए गाय के गोबर की शुद्ध कैंडल तैयार की जा रही है। बेती में तैयार की जा रही गाय के गोबर की कैंडल (लकड़ी) माघ मेले के कई संतों के मठ, आश्रम में भेजी जाएगी। जिससे यज्ञ और हवन के साथ ही उनके भोजन बनाने में भी उपयोग की जाएगी। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में गाय के गोबर से शुद्ध कैंडल (लकड़ी) बनाने को मशीन लगाई गई है। पर्याप्त मात्रा में कैंडल तैयार होने के बाद उसे महाकुम्भ मेले में आए साधु, संतों के मठ और आश्रम में नि:शुल्क भेजी जाएगी। जिससे गाय के गोबर की तैयार कैंडल से न केवल साधु संतों को यज्ञ, हवन पूजन के उपयोग में लाई जाएगी, बल्कि उसी गाय के गोबर की तैयार लकड़ी से संतों के भोजन पकाने में भी काम लिया जाएगा।

तीन साल से बनाई जा रही कैंडल

बेती कोठी में मशीन लगाकर तैयार की जा रही गाय की गोबर की कैंडल (लकड़ी) पहली बार नहीं बन रही है। बल्कि करीब तीन वर्षों से इसे बनाया जा रहा है। राजा भैया बताते हैं कि उनके यहां भोजन एलपीजी गैस से नहीं बल्कि गोबर गैस से बनाया जाता है। गोबर गैस के प्लान्ट में प्रयोग किए जाने वाले गोबर को तीन तरह से उपयोग में लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।