ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी

चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए...

चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए...
1/ 2चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए...
चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए...
2/ 2चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 23 Oct 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

चौहरजन देवी धाम के निकट जंगल में मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह का एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी भाग निकले। बंदूक, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ नोएडा को कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों के बेल्हा में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ की टीम उनकी तलाश में मंगलवार रात करीब नौ बजे रानीगंज के चौहरजन देवी धाम के करीब स्थित जंगल में पहुंच गई। उस समय गिरोह के लोग भोजन कर रहे थे लेकिन पुलिस को देखते ही वे फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया जबकि अन्य भाग निकले। मृतक बदमाश के पास मिले कागजात देखने के बाद उसे साजिद उर्फ पतला बताया गया। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक बदमाश कच्छा-बनियान गिरोह का था। एसटीएफ नोएडा व रानीगंज पुलिस की कार्रवाई में वह मारा गया है।

कानपुर, मेरठ व सहारनपुर में की वारदात : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया साजिद उर्फ पतला कन्नौज के कसाई टोला का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार वह वर्ष 2003 में प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके में हुई डकैती में वांछित था। डकैती डालते समय परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस मुक़दमे में वर्ष 2007 में अदालत ने तीन सहअभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई थी। इसी मुक़दमे में साजिद पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। इसके अतिरिक्त कानपुर के कल्याणपुर, विधूना में दो डकैती के साथ हत्या व सहारनपुर में पुलिस कस्टडी से फ़रार होने का मामला उस पर दर्ज है। साजिद पर सरधना (मेरठ) में डकैती व हत्या का केस भी है। पुलिस के अनुसार वह गैंग बनाकर प्रदेशभर में घूम-घूमकर डकैती डालता था। उस पर 15 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो लोग भी घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। साजिद पास एक फ़ैक्टरी मेड बंदूक़, एक पिस्टल, एक तमंचा सहित भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें