वकीलों पर एफआईआर के विरोध में पट्टी में हड़ताल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में 7 मार्च को एसडीएम चेंबर में हुई फायरिंग के खिलाफ अधिवक्ताओं ने हड़ताल की घोषणा की। पुलिस चेकिंग का विरोध करते हुए, अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। उनका आरोप है...

प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी तहसील में 7 मार्च को एसडीएम चेंबर में फायरिंग को लेकर दर्ज एफआईआर का विरोध करते हुए तहसील के अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं ने गेट पर पुलिस चेकिंग का विरोध जताया। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र के अनिश्चितकालीन की घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सुबह तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक में सर्वसम्मिति से हड़ताल का निर्णय़ लिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि फायरिंग के आरोपित पर कार्रवाई नहीं हुई, दो तहसील कर्मियों की मिली भगत से गलत तथ्यों के आधार पर अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके विरोध में सर्वसम्मिति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि जबतक इन्हें तहसील से हटाया नहीं जाता है तबतक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रह कर आंदोलन करेंगे। गेट पर पुलिस-पीएसी तैनात, दूसरी ओऱ से भीतर गए लोग तहसील खुलने के बाद सोमवार सुबह उपनिरीक्षक सहित 6 पुलिस कर्मी और पीएससी के जवान परिसर के भीतर जाने वालों की चेकिंग करने लगे। आधा गेट बंद करके हर व्यक्ति को चेकिंग के बाद ही भीतर जाने दिया। हालांकि बगल ही एक रेस्टोरेंट और महिला अस्पताल की ओर से खुले रास्ते से लोगों का आना-जाना जारी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।