पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च
पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार तिवारी की अगुवाई...
कुंडा, संवाददाता पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद बर्बरता पूर्वक की गई हत्या को लेकर इलाके के लोगों में रोष है। उसी मामले को लेकर रविवार की देर रात लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी की अगुवाई में नगर के लोग काली माता मंदिर पर एकत्र हुए। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश रहा। काली माता मंदिर से शुरू हुआ कैंडल मार्च अस्पताल तिराहा, ब्लाक, बस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस तिराहा, गांधी नगर, भगवन तिराहा, मेन चौराहा, खैराती रोड होते हुए पुन: काली माता मंदिर पहुंचकर सद्भावना सभा में परिवर्तित हो गया। घटना की निंदा करते हुए लोगों ने मृतक चिकित्सक के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर डॉ. अर्पित कृष्ण त्रिपाठी, रंजीत जायसवाल, शक्ति ओझा, देवनाथ पाण्डेय, गौरव मिश्रा, विपुल मिश्रा, टीएन शुक्ला, बबलू सिंह आदि बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।