Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाProtest Erupts in West Bengal Over Brutal Murder of Resident Doctor Candle March Held

पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च

पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार तिवारी की अगुवाई...

पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 Aug 2024 04:51 PM
हमें फॉलो करें

कुंडा, संवाददाता पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद बर्बरता पूर्वक की गई हत्या को लेकर इलाके के लोगों में रोष है। उसी मामले को लेकर रविवार की देर रात लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी की अगुवाई में नगर के लोग काली माता मंदिर पर एकत्र हुए। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश रहा। काली माता मंदिर से शुरू हुआ कैंडल मार्च अस्पताल तिराहा, ब्लाक, बस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस तिराहा, गांधी नगर, भगवन तिराहा, मेन चौराहा, खैराती रोड होते हुए पुन: काली माता मंदिर पहुंचकर सद्भावना सभा में परिवर्तित हो गया। घटना की निंदा करते हुए लोगों ने मृतक चिकित्सक के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर डॉ. अर्पित कृष्ण त्रिपाठी, रंजीत जायसवाल, शक्ति ओझा, देवनाथ पाण्डेय, गौरव मिश्रा, विपुल मिश्रा, टीएन शुक्ला, बबलू सिंह आदि बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें