गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में उबले राजनीतिक संगठन
Pratapgarh-kunda News - गृहमंत्री अमितशाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को यहां राजनीतक संगठनों में उबाल दिखा।
प्रतापगढ़, संवाददाता। गृहमंत्री अमितशाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को यहां राजनीतक संगठनों में आक्रोश दिखा। कांग्रेस, बसपा के साथ ही अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जुलूस निकाला। नारेबाजी कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।
बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सुबह शहर के करीब सगरा स्थित मैरेज हाल पर एकत्रित होने लगे। दोपहर में सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए कंपनी गार्डेन, राजापाल चौराहा, पीडब्ल्यूडी, डीएम आवास होते हुए आंबेडकर चौराहा पहुंचे। यहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गृहमंत्री की टिप्पणी को लेकर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमितशाह ने बाबा साहब पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इससे उनका अपमान हुआ है। अमितशाह को अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है। बाद में लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील गौतम, प्रयारागराज मंडल प्रभारी आकाश राव, आनंद कुरील, उदयराज, अनवर अली, अशोक निगम, प्रेमचंद, रामआसरे आर्या, रामसमाज गौतम, अश्वनी राणा आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए आंबेडकर चौराहा पहुंचे। यहां लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रामसरोजन, अशोक पटेल, शीतला प्रसाद, रमेशचंद, आत्माराम, तौहीद अहमद, अशोक पटेल, रामपाल, लालता प्रसाद आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी की अगुवाई में बाबा साहब आम्बेडकर सम्मान मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की। कार्यकताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पट्टी को सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में तानाशाही चरम पर है। इसी कारण गृहमंत्री न तो इस्तीफा दे रहे हैं और न देश से माफी मांग रहे हैं। डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। गृहमंत्री तत्काल इस्तीफा दें, माफी मांगे, या फिर राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त करें। इस दौरान वेदांत तिवारी, प्रेम शंकर द्विवेदी, विजय शंकर त्रिपाठी, अंजली उपाध्याय, मो. हुजैफ, सुरेश सरोज, राजेंद्र वर्मा, राम शिरोमणि वर्मा, सरोज कश्यप, सुनीता पटेल, मीरा देवी, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।