ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाआपराधिक घटनाओं के विरोध में निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

आपराधिक घटनाओं के विरोध में निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में...

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में...
1/ 2प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में...
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में...
2/ 2प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 Oct 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जुलूस निकाला। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलक्ट्रेट में सौंपा।

शहर के मीराभवन स्थित पार्टी कार्यालय पर जुटे सपा कार्यकर्ता सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। जनता पूरी तरह असुरक्षित है। हर ओर भय और आतंक का माहौल है। दलित, वंचित व समाज के कमजोर वर्ग के हितों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, बाराबंकी, प्रयागराज में भी हैवानियत की घटनाओं से प्रदेश की बदनामी हुई है। जिले में बाघराय के पुवासी की रहने वाली किशोरी के साथ घर में घुसकर अमानवीय व्यवहार किया जाता है। वह कुंए में फेंक दी जाती है। आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया जाना पूरी तरह से असंवैधानिक है। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य को सौंपा गया।

इस दौरान जिला महासचिव मो. अनीस खान, जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, लालबहादुर सरोज, जगदीश मौर्या, विजय यादव, महिमा गुप्ता, सुषमा पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति सिंह, गीता यादव, आशा सरोज, रमेश यादव, गुलफाम खान, शांतनु सिंह, प्यारेलाल खैरा, अभिषेक तिवारी, अमित सिंह, हरीश शुक्ला, राजू यादव, मनीष पाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें