ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाचिल्ड्रेन वार्ड के सहारे तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

चिल्ड्रेन वार्ड के सहारे तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिले में अभी कोई इंतजाम नहीं किया है। विभाग के अधिकारी शासन से निर्देश मिलने का...

चिल्ड्रेन वार्ड के सहारे तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 15 May 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिले में अभी कोई इंतजाम नहीं किया है। विभाग के अधिकारी शासन से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जिला अस्पताल में पहले से बने सिर्फ 22 बेड के चिल्ड्रेन वार्ड के सहारे ही संक्रमित बच्चों के इलाज की तैयारी है।

कोरोना की दूसरी लहर में बुजुर्ग व युवा ही अधिक संक्रमित हो रहे हैं। उनके इलाज के लिए कोविड एल टू अस्पताल बनाया गया है। अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की भी आशंका जताई जा रही है। वैज्ञानिकों के दावे पर भरोसा करें तो संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे संक्रमित होंगे। ऐसे में उनके बेहतर इलाज की तैयारियों के लिए पहले ही आगाह किया जा चुका है। इसके बावजूद जिला अस्पताल में अब तक इसकी कोई तैयारी नहीं शुरू हुई है। बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहले से बने चिल्ड्रेन वार्ड में 22 बेड हैं। मतलब यह कि उस वार्ड में सिर्फ 22 बच्चों को ही एडमिट किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें