इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने से ठप रही सैकड़ों गांव की बिजली
Pratapgarh-kunda News - रविवार को अपरान्ह दो बजे एक इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने से कस्बे और आसपास के सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पांच घंटे तक लोग परेशान रहे, लेकिन शाम करीब सात बजे आपूर्ति बहाल होने पर सभी ने...
इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने से रविवार अपरान्ह दो बजे कस्बा सहित इलाके के सैकड़ों गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पांच घंटे तक आपूर्ति नहीं मिलने से लोग परेशान रहे। शाम करीब सात बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत महसूस की। रविवार को विद्युत उपकेन्द्र रानीगंज में 33 हजार लाइन का इनकमिंग फीडर ब्लास्ट हो गया, जिससे कस्बा सहित इलाके के सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे उपभोक्त हलाकान रहे और बार बार अफसरों को फोन कर बिजली की जानकारी लेते रहे। हालांकि आपूर्ति ठप होते ही बिजली कर्मचारी फीडर दुरुस्त करने में जुट गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब सात बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।