ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडामनरेगा के तालाब की खोदाई जेसीबी से करा रहे

मनरेगा के तालाब की खोदाई जेसीबी से करा रहे

ब्लॉक अधिकारी और ग्राम प्रधानों की नजर में मनरेगा के जॉब कार्ड मजदूरों की अहमियत नहीं रह गई है। शायद इसीलिए मनरेगा से खोदवाए जानेवाले तालाब को जेसीबी मशीन से धड़ल्ले से खुदवाया जा रहा है। यह मामला...

मनरेगा के तालाब की खोदाई जेसीबी से करा रहे
Center,AllahabadMon, 05 Jun 2017 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक अधिकारी और ग्राम प्रधानों की नजर में मनरेगा के जॉब कार्ड मजदूरों की अहमियत नहीं रह गई है। शायद इसीलिए मनरेगा से खोदवाए जानेवाले तालाब को जेसीबी मशीन से धड़ल्ले से खुदवाया जा रहा है। यह मामला किसी एक गांव का नहीं, ब्लॉक के अधिकतर गांवों का है। कालाकांकर के रानीमऊ के माधव तालाब की खुदाई के लिए मनरेगा की निधि से दो लाख 79 हजार 27 रुपये स्वीकृत हुए हैं। लेकिन ब्लॉककर्मियों की मिलीभगत से प्रधान धड़ल्ले से जेसीबी से तालाब की खुदाई करा रहा है। एक भी जाबकार्ड मजदूरों को काम नहीं दिया गया है। जिससे गांव के लोगों में आक्रोश है। गांव के पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद, वाजिद अली, अहमद अली, शेरअली, मोहनलाल, कल्लू, सूरजपाल, हरीलाल, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, रोशनलाल आदि ने अधिकारियों से शिकायत भी की, इसके बावजूद न तो मजदूरों को काम मिला, न ही जेसीबी से खुदाई बंद हुई, जिसको लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इनका कहना है- कड़ी धूप और गर्मी के कारण मजदूर काम करने को तैयार नहीं हैं। शासन को तत्काल काम चाहिए, जिससे लोग मजबूरी में जेसीबी से तालाब की खोदाई करा रहे हैं। फिलहाल हमने जेसीबी से खोदाई को मना किया है। -दिनेश कुमार बीडीओ कालाकांकर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें