शव रखकर हाईवे जाम करने पर 92 के खिलाफ केस
Pratapgarh-kunda News - 16 सितंबर को छन्ने सरोज की मौत के बाद परिवार ने 18 सितंबर को शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाया। पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और आर्थिक मदद की मांग की। अंततः एसडीएम के आश्वासन पर...

सड़क हादसे मे मरे युवक का शव हाईवे पर रखकर चक्काजाम करने वाले लोगों पर जाम हटाने का प्रयास करने वाले पुलिस कर्मियों से गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोपों में पुलिस ने 12 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अब पुलिस 80 अज्ञात आरोपितों की पहचान करा रही है। मानिकपुर नगर पंचायत के पूरे अली नकी निवासी छन्ने सरोज की 16 सितम्बर की रात मौत हो गई। 18 सितम्बर को परिजन छन्ने का शव अंतिम संस्कार को लेकर जा रहे थे। लेकिन नगर के सभागंज चौराहे पर पहुंचे तो प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर शव रखकर रास्ता रोक दिया।
पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और आर्थिक मदद व जमीन की मांग करने लगे। एसडीएम वाचस्पति सिंह के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म कर अंतिम संस्कार को रवाना हो गए थे। उसी मामले को लेकर दरोगा संतोष कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने इमरान, सीमा सरोज, सौरभ सरोज, पूर्व सभासद राजेश कुमार उर्फ हिरवानी, चंदन सरोज निवासी पूरे अली नकी, रवि सरोज निवासी सुल्तानपुर, शेख हसीब निवासी खानकाह, संदीप सरोज उर्फ लारा, प्रदीप सरोज, कुलदीप सरोज निवासी दोपेड़िया, महेश सोनकर निवासी ज्वालादेवी व अजय सोनकर निवासी कस्बा मानिकपुर को नामजद करते हुए 80 महिला पुरुष अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




