पूर्वमंत्री के भतीजे की गाड़ी में एसपी के सामने बजा हूटर, उतारा गया
Pratapgarh-kunda News - महाकुम्भ के दौरान पुलिस ने अवैध वाहनों पर कार्रवाई की। सोमवार सुबह एसपी के काफिले के सामने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे की स्कार्पियो का हूटर बजने लगा। पुलिस ने गाड़ी रोकी और यातायात...
महाकुम्भ के मद्देनजर अवैध वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई के बीच सोमवार सुबह एसपी के काफिले के सामने पूर्व मंत्री के भतीजे की स्कार्पियो का हूटर बजने लगा। साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो रोकवा लिया। मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने हूटर उतारा और 29 हजार रुपये का चालान कर दिया। एसपी डॉ. अनिल कुमार सुबह आवास से कार्यालय जा रहे थे तभी बाघराय से आ रहे पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे रामखेलावन मौर्य काफिले के सामने आ गए। रामखेलावन की गाड़ी में हूटर बजने लगा तो एसपी सहित उनके काफिले के पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने रामखेलावन की स्कार्पियो रोक ली और यातायात पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। यातायात पुलिस ने तुरंत हूटर उतारा और उस पर 29 हजार रुपये का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।