Outrage Over Missing Teen Protest at Maheshganj Police Station ढाई महीने से अगवा किशोरी की बरामदगी न होने पर घेरा थाना, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsOutrage Over Missing Teen Protest at Maheshganj Police Station

ढाई महीने से अगवा किशोरी की बरामदगी न होने पर घेरा थाना

Pratapgarh-kunda News - सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने ढाई माह से अगवा किशोरी की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ महेशगंज थाने का घेराव किया। युवाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 29 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
ढाई महीने से अगवा किशोरी की बरामदगी न होने पर घेरा थाना

ढाई माह से अगवा किशोरी की बरामदगी, आरोपित की गिरफ्तारी न होने से नाराज सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने रविवार को महेशगंज थाने का घेराव कर लिया। आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए करीब ढाई घंटे तक थाना परिसर में विरोध जताया। एसओ के किशोरी की बरामदगी, आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग लौट गए। महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को करीब के ही पुरवे का युवक करीब ढाई महीने पहले अगवा कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली लेकिन अभी तक न तो किशोरी की बरामदगी हुई न ही आरोपित की गिरफ्तारी हुई। इससे नाराज सवर्ण आर्मी के ठाकुर शिवम सिंह की अगुवाई में रविवार को दर्जनों युवाओं ने महेशगंज थाने का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए लोग थाने के सामने बैठ गए। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो युवा पुलिस से अगवा किशोरी को बरामद करने, आरोपित का एनकान्टर करने की मांग करने लगे। कहा कि यदि बेटी की बरामदगी और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो पूरा समाज सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। युवाओं का आक्रोश देख कई थाने की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी पहुंच गए। तहसीलदार अरविन्द के समझाने पर भी लोग नहीं माने। करीब दो बजे सीओ सदर करिश्मा गुप्ता, सीओ लालंगज रामसूरत सोनकर पहुंचे। युवाओ से वार्ता करते हुए अगवा किशोरी को जल्द बरामद करने, आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई का भरोसा दिया तो करीब ढाई घंटे बाद घेराव खत्म हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।