ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडानौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी

नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी

संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने एक लाख रुपये ऐंठ लिए। सालभर बाद भी वह नौकरी नहीं दिला पाया। अब रकम वापस मांगने पर वह जान से मारने की...

नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 20 Oct 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबागंज। संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने एक लाख रुपये ऐंठ लिए। सालभर बाद भी वह नौकरी नहीं दिला पाया। अब रकम वापस मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

महेशगंज थानाक्षेत्र के चौरंग गांव निवासी जीतेन्द्र गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महेशगंज बाजार निवासी एक युवक ने उससे अहमदाबाद में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर 15 अक्तूबर 2020 को उससे एक लाख रुपये लिए थे। कुछ दिन बाद उसे अहमदाबाद भेजा तो कंपनी ने ज्वाइनिंग लेटर देने के बजाय उसे मजदूरी करने पर रोज दिहाड़ी देने की बात कही। जिस पर वह घर लौट आया। आरोपित युवक से रकम वासप मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। अब वह पैसे देने से मुकर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी। एसओ आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जो सही होगा कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें